उपनिरीक्षक महक सिंह का ढुलमुल
थाना कुरावली के ग्राम गुलालपुर में बिजली का खम्भा लगाने को लेकर हुई मामूली झड़प एकाएक बड़ी घटना में तब्दील हो गई जब एक दूसरे पर फ़ायरिंग कर दीl जिसमें एक पक्ष के 2 व्यक्ति तथा दूसरे पक्ष के 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस खबर को भी पढ़ें: गांव-गांव में किया कोरोना महामारी को लेकर किया जागरूक
ताजा जानकारी के अनुसार मामले को लेकर दिनाँक 20 मई की शाम को भी इन्हीं दोनों पक्षों के बीच पथराव की घटना घटित हुई थी। मौक़े पर दारोगा महक सिंह गए भी थे। परन्तु प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उक्त दारोगा मामले की संवेदनशीलता का आकलन नहीं कर सके तथा कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं कर सके। फलत: एक गंभीर घटना के रूप में तबदील हो गई।
अत: उपनिरीक्षक महक सिंह का ढुलमुल रवैया और उनकी लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक की कार्यप्रणाली के बारे में विभागीय जाँच की फाइल खोल दी गई है, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें।