कंगना रनौत और उनके ट्वीट
नई दिल्ली: फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर मुंबई की तुलना कश्मीर के उस हिस्से से की जो पाकिस्तान के अधिकृत है। ऐसा ट्वीट कर उन्होने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया। यही नहीं उन्होंने मुंबई के शिवसेना नेता संजय राउत कि धमकी का जिक्र भी किया जिसमे उन्होंने लिखा है कि संजय राउत ने मुझे मुंबई न आने को कहा है। यही वजह है कि कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से की।
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
यह ट्वीट कंगना के ऑफिसियल अकाउंट @kanganateam से किया गया है।
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैंने ड्रग्स और फिल्मों में चल रहे रैकेट को लेकर आवाज़ उठाई और मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की शिकायत का जो हुआ उसके बाद से मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है। सुशांत ने कहा था कि, ‘वो लोग उसे मार देंगे’ और मुंबई पुलिस के ढीले ढाले के कारण उसे मार दिया गया। यही वजह की मैं अब मुंबई को असुरक्षित शहर मानती हूँ।
Thank you for your concern sir, I am actually more scared of Mumbai police now than movie mafia goons, in Mumbai I would need security either from HP government or directly from the Centre, No Mumbai police please 🙏 https://t.co/cXEcn8RrdV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2020
आपको बता दें की कंगना पिछले कुछ समय से अपने होम टाउन में रह रही है। कंगना ने यह भी लिखा है की यदि गृह मंत्रालय या राज्य सरकार मुझे सुरक्षा मुहैया करवाए तो मैं फिल्म इंडस्ट्री में फैले ड्रग्स और उससे जुड़े लोगों को बेनक़ाब कर सकती हूँ। क्योंकि मुझे मुंबई पुलिस पर बिलकुल भरोसा नहीं है।
कंगना की नई फोटो के लिए क्लिक करें: कंगना
ताज़ातरीन ख़बरों के लिए क्लिक करें Watchheadline पर