हरकी पौड़ी
हरिद्वार: मॉनसून में भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में अब तक काफी नुकसान हो चुका हैl बीती रात हरिद्वार में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से से हरकी पौड़ी के ब्रह्म कुंड से सटी हुई दीवार और ट्रांसफार्मर पूरी तरह से ध्वस्त हो गएl
इस खबर को भी पढ़ें: RTI में वीडियो कॉल पर होगी सुनवाई और व्हाट्सऐप पर आदेश
हालांकि किसी के वहां न होने की वजह से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ हैl पुलिस प्रशासन और श्री गंगा सभा के सेवादारों ने आसपास बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को हरकी पौड़ी के पास जाने से रोक दिया हैl
प्रशासन ब्रह्म कुंड के आसपास फैले मलबे को हटाने का काम शुरू करवा चुका हैl
Pic Credit: Pankaj Sharma
ताज़ातरीन खबरों के लिए क्लिक करें watchheadline.com