ब्राज़ील एक दिन में हुई कोरोना से मौत जाने
इंटरनेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण के मामले में ब्राज़ील विश्व में दुसरे स्थान पर है। लेकिन पिछले 24 घंटे की बात करें तो ब्राज़ील में कोरोना संक्रमण के 43 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या भी 834 की संख्या पार कर चुकी है।
इस ख़बर को भी पढ़ें: कोरोनावायरस से 164 दिनों में ब्राजील में हुई एक लाख से ज़्यादा मौत
ब्राज़ील, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना पर जानकारी देते हुए कहा है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 4,046,150 के पार पहुंच गया है और 124,729 लोगों की मौत और 3,247,610 लोग ठीक हो चुकें हैं।
कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव की बात करें तो अमेरिका, ब्राज़ील और भारत तीनों देशों पर रहा है। जिसमें अमेरिका पहले स्थान पर, ब्राज़ील दुसरे पर और भारत तीसरे स्थान पर है।
ताज़ातरीन ख़बरों के लिए क्लिक करें Watchheadline पर