अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या नहीं एम्स के फॉरेंसिंक मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट सौंपी
नई दिल्ली: BBC को दिए गए एक इंटरव्यू में एम्स के फॉरेंसिंक बोर्ड के प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा है कि, ‘हमने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या का मामला है क्योंकि गले पर फंदे के निशान के आलावा और कोई निशान या जख़्म नहीं पाए गए और मृतक के शरीर और कपड़ों को देख कर नहीं लगता की कोई झड़प हुई होगी।’
इस खबर को भी पढ़ें: विशाल भारद्वाज ने कहा बॉलीवुड में बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है
फॉरेंसिंक मेडिकल बोर्ड सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए बनाया गया था। इसमें सात डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी। बोर्ड के प्रमुख डॉक्टर गुप्ता ने कहा हमने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। आपको बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शरीर मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत मृत पाया गया था जिसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सीबीआई कर रही है। डॉक्टर सुधीर गुप्ता रिपोर्ट और बॉम्बे फॉरेंसिंक साइंस लैब की रिपोर्ट में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की बात सामने नहीं आई है। क्योंकि मामला विचाराधीन है इसलिए विस्तार से इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।
ताज़ातरीन ख़बरों के लिए क्लिक करें Watchheadline पर