यूएई, बहरीन और इसराइल के साथ समझौते में ट्रम्प ने क्या कहा
इंटरनेशनल डेस्क: वाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यूएई और बहरीन ने इसराइल से अपने रिश्ते सामान्य करने को लेकर एक पहल करते एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तारीफ़ करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि, ‘एक नए मध्य पूर्व का शुभारम्भ’ हो गया। उन्होंने तीनो देशों के लोगों को बधाई भी दी।
After decades of division and conflict, we mark the dawn of a new Middle East. Congratulations to the people of Israel, the people of the United Arab Emirates, and the people of the Kingdom of Bahrain. God Bless You All! pic.twitter.com/gpeqFDtr0S
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 15, 2020
इस खबर को भी पढ़ें: अमेरिका में भी बिक रहा है गाढ़ी का दूध
मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में एक कार्यक्रम में इसराइल, यूएई और बहरीन तीनो देशों का स्वागत कि
या और सम्बोधित करते हुए कहा, “आज हम एक ऐसा इतिहास रचने जा रहें जिसे दुनिया हमेशा याद रखेगी।
✓ SIGNED: The Abraham Accords
This is a historic day for American leadership.
This is a historic breakthrough for lasting peace in the Middle East.
This is a historic achievement for President @realdonaldtrump and his team.
🕊️ 🌎 🇺🇸 pic.twitter.com/befl2A9J7l
— Senate Republicans (@SenateGOP) September 15, 2020
उन्होंने कहा कि इसराइल, यूएई और बहरीन तीनों देश अब एक दुसरे का सहयोग करेंगे और एक दुसरे के देशों में दूतावास भी बनाएंगे। जिससे रिश्तों में सुधार आएगा।”
ताज़ातरीन ख़बरों के लिए क्लिक करें Watchheadline पर