नई दिल्ली: ‘द हिंदू’ की ख़बर के मुताबिक, ‘पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 – 13 से देपसांग प्लेन्स (LAC) तक 900 वर्ग किमी. के इलाक़े पर अब चीन का कब्ज़ा है। ‘द हिंदू’ को आलाअफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक इसकी खुफ़िया जानकारी केंद्र को दी जा चुकी है।
LAC के पास कौन कौन सी जगह चीन के कब्ज़े में
जून 15 को हुई उस ख़ूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। गलवान घाटी में हुई इस घटना के बाद से भारत और चीन के संबंधों में खटास आ गई। कई बार शांति बहाल करने कि कोशिश भी गई लेकिन अभी तक कोई सकारत्मक निर्णय सामने निकल कर नहीं आया है। एक आला अफसर ने अख़बार को यह दावा किया है कि, ‘देपसांग प्लेन से चुसुल तक, गलवान वैली में 20 वर्ग किमी. तक, हॉट स्प्रिंग्स में 12 वर्ग किमी.तक, पैंगॉन्ग सो में 65 वर्ग किमी तक चीन ने अपरिभाषित और व्यवस्थित तरीके से सीमा पर नियंत्रण किया है।
इस ख़बर को भी पढ़ें: पूर्वी लद्दाख में फिर झड़प, भारतीय सेना ने की तैयारी
अभी हाल ही में 29 और 30 अगस्त की रात को चीन के सीमा उल्लंघन के प्रयास को देखते हुए इस बात को नाकारा नहीं जा सकता कि चीन का इरादा कुछ और है। हालांकि चीन हमेशा से ही इस बात को नकारता रहा है। ग्लोबल टाइम्स ने चीन का पक्ष लेते सोमवार की इस ख़बर का खंडन किया है।
ताज़ातरीन ख़बरों के लिए क्लिक करें Watchheadline पर